By journalistkrantimedia.in

Showing 15 of 20 Results

पर्यटक स्थल दर्जीनिया बना खजाना ,पर्यटक लौटे निराश



क्रासर–जहा हजारों की टिकट कटती थी, वहा आज छः टिकट कट रही

निचलौल(महराजगंज)पड़ोसी देश नेपाल से सटे 10 किमी नजदीक स्थित दर्जिनिया ताल जहा लगती थीं हजारों की भीड़ जहा दूर दूर से आते रहे पर्यटक को कम रुपए की टिकट से पर्यटको की इंजाय का एक दिशा मिला था। लगभग अस्सी लाख रुपए खर्च कर एक पर्यटन स्थल बनाया गया जो लोगो में चर्चा का विषय बन गया। पर्यटक परिवार बच्चों एवम साथियों के साथ मगरमच्छ देखते ।जिससे अन्य लोग भी जाने की जिज्ञासा बनाते ।


क्रासर–टिकट की रुपए बढ़ा विरान हुआ दर्जीनिया स्थल
टिकट 10 रुपए से बढ़ा कर 50 रूपए किया गया तो आसू बहा दर्जीनिया स्थल विरान पढ़ा। शीत काल में मगरमच्छों को देखने के लिए लाइनों की कतार लगी रहती । तो टिकट की कीमत चार गुना वृद्धि होने से पर्यटक निराश होकर वापस लैट रहे। जर्नलिस्ट क्रांति मीडिया न्यूज़ के जमीनी पढ़ताल दर्जिनिया ताल पहुंची इंट्री गेट पर पड़ोसी देश नेपाल से आए पर्यटक टिकट की रेट सुनकर निराश हो गए उन्होने नराजगी जताते हुए कहा की वहा ऐसा क्या है व्यवस्था देखने वाला जो चार गुना टिकट का दाम बढ़ा दिया गया इस बात को लेकर बहस कर बापस लौट गए। कुछ दर्शको का कहना है कि वह किसी प्रकार टिकट लेकर अंदर गया। वहां सुनसान दिखा सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिखा पर्यटन स्थल के नाम पर वसूली की जा रही।

क्रासर– सुविधा से विहीन पढ़ा दर्जीनीय ताल
पर्यटक शिव प्रताप सिंह ने नराजगी जताते हुआ कहा की सुविधा विहीन है ना कोई चहल पहल ना ही किसी प्रकार का खाने पीने का दुकान अकेले सुनसान सा लग रहा
यही समय है जहा हजारों की भीड़ लगी रहती थीं
आक्रोस संभू ने कहा की हम बेरोजगारों के लिए एक आस लगा की पर्यटको के लिए कुछ खाने पीने का समान बेचकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर लेगे लेकिन अब हम सभी का आसा टूट गया लगभग आधा दर्जन दुकानदारों का बिजनेश टूट गया।
पड़ोसी देश नेपाली से आय मनऊआर अंसारी ने कहा पिछले साल इस समय आए तो दस रूपए का टिकट लगा था एक साल में चार गुना बढ़ गया क्या सुविधा उपलब्ध हुआ है जो टिकट का रेत बढ़ाया गया।

कार्तिकेय मिश्र – संवाददाता महराजगंज

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

**
(पनियरा – परतावल)
  पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम सभा में एक दलित नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला संज्ञान में बीबी आया है जिसमे पुलिस ने युवक पर कार्यवाही करते हुए भेजा जेल ।



  मिली जानकारी के अनुसार पनियरा ब्लॉक के एक ग्राम सभा में एक दलित नाबालिक बालिका के साथ उसी गांव का रहने वाला एक दूसरे समुदाय के एक लड़के द्वारा नाबालिक लड़की के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया । नाबालिक की माता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया की  बताया की मेरी लड़की रात में लगभग 01 बजे सौच के लिए घर के बगल में बने सौचालय में गई आरोपी व्यक्ति पहले से ही वहा उपस्थित था उसने वहा अकेला पा कर नाबालिक लड़की को अपने मारुति कार में खीच लिया और दुष्कर्म किया , दुष्कर्म के कारण नाबालिक अचेत अवस्था में हो गई अचेत अवस्था में छोड़ कर युवक वही छोड़कर उसे फरार हो गया , रात के समय हम लोगो ने बच्ची के गायब होने पर चारो तरफ ढूंढा लेकिन उसका कही पता नही चला ,अगले दिन गांव के कुछ लड़कों ने उसी कार में बेहोश अवस्था में देखा जिसकी सूचना घर पर आ कर हम लोगो को दिया , मौके पर हम लोगो ने पहुंच कर देखा तो बच्ची उसमे बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी , होश में आने के बाद लड़की ने अपनी आपविती हमे बताया जिसका मैंने पनियरा थाने में लिखित तहरीर दिया  इस मामले में  पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर दुष्कर्मी पर धारा 376 (2), 342, 3, 4 , 3(2)(v) मुकदमा दर्ज कर के आरोपी को जेल भेजा ।
थानाध्यक्ष के सी ओ जी नंबर पर सूचना लेने के लिए फोन लगाया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया ।

नगर पंचायत पनियरा में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ संपन्न

**

पनियरा नगर पंचायत में 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम के मंदिर के गर्व गृह में सभी नगर वासियों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक हुआ संपन्न
मिली जानकारी के अनुसार रहसुगुरु मंदिर के महंत भोला जायसवाल तथा सभी संत महात्मा और क्षेत्र के हिंदू जन मानस के लोगो द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के शिलान्यास के दिन ही पनियरा के रहसुगुरु मंदिर परिसर में प्रभू श्री राम के मंदिर का सिल्यानास किया गया था उसमे और आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के जैसे ही पनियरा के रहसुगुरु मंदिर में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विधि विधान पूर्वक पूजन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया ,इसी हर्ष में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने भगवान श्री राम का भव्य शोभायात्रा नगर पनियरा में निकाल कर लोगो ने अपनी खुशियां व्यक्त की क्षेत्र के सभी लोगो ने अयोध्या में बने राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के निर्माण में सहयोग और लोगो का सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया ।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए पनियरा नगर पंचायत चेयर मैन उमेश चन्द जायसवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया, हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक सतीश सिंह, वि.ही. प. जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह,जिला सहमंत्री संदीप जायसवाल , दिलीप वर्मा ,दिलीप कशौधन ,अनूप ,सभासद दीपक जायसवाल,विक्की सिंह , सुनील कनौजिया,दीपक जायसवाल ,रामकेश सिंह ,आशीष जायसवाल,आप पार्टी के जिलाध्यक्ष आकाश जायसवाल, के साथ साथ नगर के हजारों महिला पुरुष तथा बच्चों ने मिल जुलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

बाबू गुलाब सिंह नेशनल पब्लिक स्कूल न. प.पनियरा में मनाया गया पराक्रम दीवास

**
(पनियरा- परतावाल)
बड़ी ही हर्षो उल्लास के साथ बाबू गुलाब सिंह नेशनल पब्लिक स्कूल नगर पंचायत पनियरा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन दिन मनाया गया ।

मिली जानकारी द्वारा बताया गया की 23 जनवरी बहुत ही पराक्रमी , महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती है विद्यालय के प्रबंधक,प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया की आज बहुत ही महान पुरुष का जन्मदिन है हमारे, देश के स्वतंत्रता के लिए इन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है ,ये हम सभी के मार्ग दर्शक है । इस कार्यक्रम में प्रबंधक अरविंद सिंह , प्रधानाचार्य गुलाब सिंह ,वरिष्ठ अध्यापक संदीप जायसवाल ,अमरजीत सिंह ,अमरनाथ,अमित दिलीप,सुनीता सुष्मिता, हर्षिता, प्रिया,निशा ,सलोनी, श्रेया,संध्या,विपिन,सहित विद्यालय के बच्चें भी उपस्थित रहें ।

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


(पनियरा – परतावल)
  पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम सभा में एक दलित नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार का मामला संज्ञान में बीबी आया है जिसमे पुलिस ने युवक पर कार्यवाही करते हुए भेजा जेल ।

  मिली जानकारी के अनुसार पनियरा ब्लॉक के एक ग्राम सभा में एक दलित नाबालिक बालिका के साथ उसी गांव का रहने वाला एक दूसरे समुदाय के एक लड़के द्वारा नाबालिक लड़की के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया । नाबालिक की माता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया की  बताया की मेरी लड़की रात में लगभग 01 बजे सौच के लिए घर के बगल में बने सौचालय में गई आरोपी व्यक्ति पहले से ही वहा उपस्थित था उसने वहा अकेला पा कर नाबालिक लड़की को अपने मारुति कार में खीच लिया और दुष्कर्म किया , दुष्कर्म के कारण नाबालिक अचेत अवस्था में हो गई अचेत अवस्था में छोड़ कर युवक वही छोड़कर उसे फरार हो गया , रात के समय हम लोगो ने बच्ची के गायब होने पर चारो तरफ ढूंढा लेकिन उसका कही पता नही चला ,अगले दिन गांव के कुछ लड़कों ने उसी कार में बेहोश अवस्था में देखा जिसकी सूचना घर पर आ कर हम लोगो को दिया , मौके पर हम लोगो ने पहुंच कर देखा तो बच्ची उसमे बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी , होश में आने के बाद लड़की ने अपनी आपविती हमे बताया जिसका मैंने पनियरा थाने में लिखित तहरीर दिया  इस मामले में  पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर दुष्कर्मी पर धारा 376 (2), 342, 3, 4 , 3(2)(v) मुकदमा दर्ज कर के आरोपी को जेल भेजा ।
थानाध्यक्ष के सी ओ जी नंबर पर सूचना लेने के लिए फोन लगाया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया ।

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ -पंकज चौधरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस




महराजगंज। भारत का निर्वाचन आयोग आज 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है।इसी क्रम मे सरस्वति महाविद्यालय निचलौल मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान मे आयोजित नमो नव मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। भारत एक लोकतांत्रित देश है जहां 18 साल की उम्र के हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव या दबाव के अपनी पसंद का नेता चुनने का अधिकार है। लोकतांत्रिक समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार हासिल हो। मतदान किसी भी मतदाता का अधिकार है जिसके महत्व को समझना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री का वर्चुअल सम्बोधन भी युवाओ को दिखाया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
यह दिन न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि इस बात की तरफ भी ध्यान लेकर जाता है कि वोट देने का अधिकार बुनियादी अधिकार है। हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा कि मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही आज का दिन मनाया जाता है। देश में 18-35 साल के 60% युवाओ की आबादी है। हर युवा को अपने मताधिकार के महत्व को समझना जरूरी है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वोट देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में एक मौलिक अधिकार है। यह हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है, जो नागरिकों को यह कहने का अधिकार देती है कि उन पर कौन शासन करता है और वे कैसे शासित होते हैं। वोट देने की क्षमता न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, क्योंकि यह सुनिश्चित करती है कि सभी नागरिकों की आवाज सुनी जाए और सरकार में उनके हितों का प्रतिनिधित्व किया जाए।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उपयोग मतदाताओं, विशेषकर नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए भी किया जाता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक है।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, दिनेश चंद्र त्रिपाठी,पवन दूबे, संतोष सिंह, दुर्गा अग्रहरी, प्रदीप उपाध्याय, गोविंद जायसवाल, अनिल गुप्ता,शैलेश पाण्डेय, राजन पटेल, गौतम चौधरी,संजय श्रीवास्तव, पप्पू चौधरी, तारा चौधरी, बचनू चौधरी, त्रिभुवन पटेल, राहुल पटेल, अजय सिंह, मुन्ना गुप्ता ,सुनील पाण्डेय सहित सैंकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ग्राम सभा कमसिन खुर्द में पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ


(पनियरा-परतावाल) “केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ” के मध्यम से ब्लॉक पनियरा के ग्राम सभा कमासिन खुर्द के लोगो को किया जागरूक ।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से 21 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ ग्रामसभा कमसिन खुर्द में दिन के लगभग 12 बजे पहुंचा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे । कार्यक्रम का सुभारंभ प्रथिमक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ सुभारम्भ किया ।इस रथ यात्रा के संयोजक पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जन- कल्याणकारी योजनाओं को वहां पर उपस्थित लोगो को अवगत कराया तथा सभी गरीब और वंचित लोगो को दी जाने वाली योजनाओं को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से तथा उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ देने के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिया। पनियरा विधायक ने आवास , उज्जवला योजना ,शौचालय, समूह इत्यादि लाभान्वित लोगो को प्रमाण पत्र दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पनियरा विधायक ने लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव में समर्थन देने के लिए लोगो से आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र सिंह व उनके साथ प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल, रथ के संयोजक अंगद गुप्ता ,जिला मंत्री राजेश यादव ,पूर्व भाजपा मंडल मंत्री हिमांशु शेखर , भाजपा युवा नेता महेंद्र सिंह , ग्राम प्रधान पन्ने लाल ,पूर्व प्रधान दिलीप, राजेश पाल ,वी ही प जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह , वि ही प जिला सह मंत्री संदीप जायसवाल, वीडियो पनियरा ,ग्राम विकास अधिकारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ हजारों लोगो की भीड़ उपस्थित रहीं ।

योजनाओ का उपहार बांट रही विकसित भारत संकल्प यात्रा-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी



महराजगंज (पनियरा)केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को पनियरा विधान सभा के ब्लॉक परिसर पनियरा में विकास खंड परिसर मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अन्नप्राशन संस्कार, गोदभराई सहित विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अपना सम्बोधन राम चरित मानस की चौपाई “रिपु रन जीति सुजस सुर गावत।
सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥ से किया। केन्द्रिय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि श्री राम के अयोध्या मे शुभ आगमन के अवसर पर भक्ति भाव से आप सब सेवा और समर्पण के माध्यम से राम काज के साक्षी बनिये।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है। यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है।सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ से ऊपर लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है। उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस दृष्टिकोण में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।
और ब्लॉक परिसर में विभिन्न कैंप जैसे शहरी ग्रामीण आवास योजना ,आधार पंजीयन ,उज्जवला गैस ,स्वास्थ्य कैंप ,बाल विकास कैंप ,लगाया गया और जन समस्याओं को सुना गया इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को शक्त निर्देश भी दिया गया की जनता के समस्याओं का निदान जल्द से जल्द करें ।
इस अवसर पर पनियरा लोकप्रिय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी, प्रमुख पनियरा बेद प्रकाश शुक्ल, प्रमुख परतावल आनंद शंकर बर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश जायसवाल, नगर पंचायत पनियरा के सभी वार्डों के सभासद ,मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, गुड्डु सिंह, राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह, जयनाथ सिंह, अंगद सिंह, दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, पीडी रामदरश चौधरी, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

नही रुक रहा है वनों का कटान*

* पनियरा वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नसीरावाद में वन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से पेड़ो का कटान है जारी । मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को दिन के समय कुछ मंबभड़ो द्वारा नसीरावद में सागवन का पेड़ कटा जा रहा था । उस समय वहां के स्थानीय लोगो द्वारा इस बात की जानकारी पनियरा वन रेंज के अधिकारियों को दिया । सूचना मिलते ही वन अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे । अधिकारियों को देखते ही पेड़ काट रहें मनभड भागने लगें जिसमे से वन पुलिस कर्मियों ने दो लोगो को पकड़ा और उन दोनों पर वन क्षेत्राधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत चलान कर दिया । वन क्षेत्र अधिकारियों द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में है सूचना मिलते ही तुरंत करवाही किया गया और दो लोगो पर वन अधिनियम की धारा 26 के तहद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।

योजनाओ का उपहार बांट रही विकसित भारत संकल्प यात्रा-पंकज चौधरी



महराजगंज। Uttar Pradesh

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को पनियरा विधान सभा के कमासिन बुजुर्ग और पनियरा विकास खंड परिसर मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अन्नप्राशन संस्कार, गोदभराई सहित विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अपना सम्बोधन राम चरित मानस की चौपाई “रिपु रन जीति सुजस सुर गावत।
सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥ से किया। केन्द्रिय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि श्री राम के अयोध्या मे शुभ आगमन के अवसर पर भक्ति भाव से आप सब सेवा और समर्पण के माध्यम से राम काज के साक्षी बनिये।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है। यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है।सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ से ऊपर लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है। उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है. इस दृष्टिकोण में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमुख पनियरा बेद प्रकाश शुक्ल, प्रमुख परतावल शिव शंकर बर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, गुड्डु सिंह, राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह, सैफ खान, जयनाथ सिंह, अंगद सिंह, दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, पीडी रामदरश चौधरी, बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय सहित सैंकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने किया मंदिर की सफाई

संवाददाता महरजगंज


केन्द्रीय मंत्री ने पनियरा में की शिव मंदिर की सफाई अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इससे पहले देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर सभी भाजपा नेता मठ मंदिरों की सफाई कर‌ रहे हैं। 22 जनवरी को सभी मंदिरों में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर आज पनियरा नगर में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री सहित भाजपा के बड़े दिग्गजों ने मंदिरों में स्वचछता अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओ और आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के सभी तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके निमित्त महराजगंज लोक सभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि महराजगंज लोकसभा अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण महराजगंज लोकसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।

गौशाला में मर रही गाय मौन है।जिम्मेदार

संवाददाता नौतनवा


आदर्श नगर पंचायत सोनौली भारत नेपाल सीमा वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर ग्राम त्रिलोकपुर में बने गौ सदन में रहस्यमय परिस्थिति में गाय मर रही हैं। और जिम्मेदार मौन है। बता दे की गौ सदन में कोई भी व्यक्ति वहां पर देख-रेख करने के लिए है। ही नहीं जो कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरती जा रही हैं।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने दिया कड़ी निर्देश

संवाददाता लखनऊ


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में पहुंचने वाली शिकायतों और थाना, तहसील, विकास खंड में पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं की यथाशीघ्र सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही, देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।

आरक्षण पर आच नहीं आने देंगे

संवाददाता लखनऊ


पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में ‘स’ का मतलब सिर्फ़ ‘समाजवादी’ नहीं बल्कि सही मायनों में ‘संविधानवादी’ भी है। इसीलिए सपा को ‘संविधान पार्टी’ या ‘संविधानवादी पार्टी’ भी कह सकते हैं। हम एक ऐसी विशेष पार्टी हैं, जिसने अपना नाम देश के संविधान की उद्देशिका में लिखे एक लोकतान्त्रिक मूल्य ‘समाजवादी’ पर रखा है। बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर जी के संविधान की रक्षा करने को हम और भी मज़बूती से एक मिशन-एक आंदोलन की तरह लेकर चलेंगे। हम आरक्षण पर आँच नहीं आने देंगे।

हर वोटर अपने मत का मान और मूल्य समझे इसके लिए अब ‘मतदान’ को ‘मतमान’ कहना शुरू कर देना चाहिए मतलब : ‘मतदान’ नहीं; ‘मतमान’ होना चाहिए।

राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा अब मणिपुर से नागालैंड पहुंच चुकी है।

संवाददाता लखनऊ

राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा अब मणिपुर से नागालैंड पहुंच चुकी है। राहुल गांधी ने कहा कि जोड़ेंगे मोहब्बत से, न्याय लेंगे पूरे हक़ से – भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य निश्चित है, अडिग है! साथ ही श्री राहुल गांधी के इस यात्रा से काफी जनमानस में उत्साह है।और भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।

मणिपुर से गुज़र कर अब यात्रा नागालैंड में प्रवेश कर चुकी है – ये सफर चलता रहेगा अथक।