संवाददाता लखनऊ
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में ‘स’ का मतलब सिर्फ़ ‘समाजवादी’ नहीं बल्कि सही मायनों में ‘संविधानवादी’ भी है। इसीलिए सपा को ‘संविधान पार्टी’ या ‘संविधानवादी पार्टी’ भी कह सकते हैं। हम एक ऐसी विशेष पार्टी हैं, जिसने अपना नाम देश के संविधान की उद्देशिका में लिखे एक लोकतान्त्रिक मूल्य ‘समाजवादी’ पर रखा है। बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर जी के संविधान की रक्षा करने को हम और भी मज़बूती से एक मिशन-एक आंदोलन की तरह लेकर चलेंगे। हम आरक्षण पर आँच नहीं आने देंगे।
हर वोटर अपने मत का मान और मूल्य समझे इसके लिए अब ‘मतदान’ को ‘मतमान’ कहना शुरू कर देना चाहिए मतलब : ‘मतदान’ नहीं; ‘मतमान’ होना चाहिए।