**
(पनियरा- परतावाल)
बड़ी ही हर्षो उल्लास के साथ बाबू गुलाब सिंह नेशनल पब्लिक स्कूल नगर पंचायत पनियरा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन दिन मनाया गया ।
मिली जानकारी द्वारा बताया गया की 23 जनवरी बहुत ही पराक्रमी , महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती है विद्यालय के प्रबंधक,प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया की आज बहुत ही महान पुरुष का जन्मदिन है हमारे, देश के स्वतंत्रता के लिए इन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है ,ये हम सभी के मार्ग दर्शक है । इस कार्यक्रम में प्रबंधक अरविंद सिंह , प्रधानाचार्य गुलाब सिंह ,वरिष्ठ अध्यापक संदीप जायसवाल ,अमरजीत सिंह ,अमरनाथ,अमित दिलीप,सुनीता सुष्मिता, हर्षिता, प्रिया,निशा ,सलोनी, श्रेया,संध्या,विपिन,सहित विद्यालय के बच्चें भी उपस्थित रहें ।