संवाददाता लखनऊ
श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व श्रद्धालुओं एवं आमजनों के सुगम आवागमन हेतु ई-बसों एवं ई-ऑटो को फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर डिजिटल टूरिस्ट मोबाइल ऐप ‘दिव्य-अयोध्या’ व अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ भी हुआ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप श्री अयोध्या जी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने हेतु हम संकल्पित हैं। साथ ही श्री राम भक्त अयोध्या आएंगे उनको आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े जिसके लिए ई बस तथा ई ऑटो संचालित किया जा रहा है। ताकि भक्त आसानी से श्री राम लाल का दर्शन कर सकें और साथ ही पुलिस हेल्पलाइन वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार की सहायता ले सके।