संवाददाता उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा प्रशिक्षित 1,150 महिलाओं को आज सिलाई मशीन वितरित हुईं। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ रहे।
तथा गोरखपुर, वाराणसी, चन्दौली और सोनभद्र क्षेत्रों में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए दो मोबाइल मेडिकल वैन को फ्लैग ऑफ किये।
गरीब महिलाओं को सिलाई मिलते ही चेहरों में खुशी की झलक दिखाई दी साथ ही मोबाइल मेडिकल गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किये चंदौसी और सोनभद्र के क्षेत्र में असहाय गरीब मोबाइल फोन पर अपनी बीमारियों को बताते हुए संपर्क करके वाहन को अपने वहां बुला सकते हैं। और अपना इलाज करा सकते हैं। बस एक कॉल करने पर मोबाइल मेडिकल उनके घर तक पहुंचेगी।